
मुख्यमंत्री यदि इस दिन नियमीतिकरण की घोषणा करते हैं तो उनका सम्मान किया जाएगा अन्यथा अनिश्चितकालिन आन्दोलन की घोषणा भी की जा सकती हैं। प्रत्येक जिला, विकासखण्ड, तहसील व जनपदों मे इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू हो गईं हैं। अपील की जा रही है कि हर संविदा कर्मचारी को यह मानकर की यह मेरा अपना आन्दोलन है पूरे तनमन से इसमें भागीदारी करना है।
ये आन्दोलन ही संविदा कर्मचारियों का भविष्य तय करेगा। अपने व अपने परिवार के लिए सभी पूर्वाग्रह त्यागकर एक बार पूरी ताकत से आन्दोलन में शामिल हो जाईए। आज से ही व्यापक प्रचार प्रसार कर हर तहसील का रूट चार्ट व प्रभारी नियुक्त करें। जिला अध्यक्ष वाट्सअप से बाहर कागज पर पूरा प्लान तैयार करें। ईमेल पर एक एक कर्मचारी का फोन नम्बर सहित डाटा तैयार करें।