लामबंद हुए संविदा अधिकारी कर्मचारी: शक्तिप्रदर्शन 28 को | EMPLOYEE NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। नियमीतिकरण के लिए किए जा रहे संविदा कर्मचारियों के आन्दोलन अब निर्णायक लड़ाई की ओर बदलता जा रहा है। विधानसभा चुनाव के पहले नियमीतिकरण का दबाव बनाने के लिए प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी संगठनों ने आपसी मतभेद दूर कर एक साथ आन्दोलन का मन बना लिया है। पूरे प्रदेश के ढाई लाख संविदा कर्मचारी अपने परिवार व मित्रों के साथ 28 फरवरी को भोपाल में जंगी प्रदर्शन कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री यदि इस दिन नियमीतिकरण की घोषणा करते हैं तो उनका सम्मान किया जाएगा अन्यथा अनिश्चितकालिन आन्दोलन की घोषणा भी की जा सकती हैं। प्रत्येक जिला, विकासखण्ड, तहसील व जनपदों मे इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू हो गईं हैं। अपील की जा रही है कि हर संविदा कर्मचारी को यह मानकर की यह मेरा अपना आन्दोलन है पूरे तनमन से इसमें भागीदारी करना है। 

ये आन्दोलन ही संविदा कर्मचारियों का भविष्य तय करेगा। अपने व अपने परिवार के लिए सभी पूर्वाग्रह त्यागकर एक बार पूरी ताकत से आन्दोलन में शामिल हो जाईए। आज से ही व्यापक प्रचार प्रसार कर हर तहसील का रूट चार्ट व प्रभारी नियुक्त करें। जिला अध्यक्ष वाट्सअप से बाहर कागज पर पूरा प्लान तैयार करें। ईमेल पर एक एक कर्मचारी का फोन नम्बर सहित डाटा तैयार करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!