TIKAMGARH:महिला पर गिरा हाईटेंशन तार, जिंदा जल रही थी, अफसरों ने सप्लाई तक बंद नहीं की | MP NEWS

टीकमगढ। जिला में बिजली कंपनी की लापरवाही के चलते आये दिन घटनाएॅ घटित हो रही हैं। आज तडके एक दर्दनाक घटना घट गई। घटना इतनी भयानक घटी की देखने बालो के रोंगटे खडे हो गये। गॉव धवाबंगरा में आज तडके एक विवाहिता गुडडो बानो शौच के लिये जा रही थी। अचानक हाईटेंशन तार टूटकर विवाहिता के ऊपर गिर गया। तार गिरते ही करंट की चपेट में आई महिला जिंदा जल गई। प्रत्यक्षदर्शी देखते रहे लेकिन बचाने का साहस किसी का नही हुआ। 

बिजली कंपनी ने सप्लाई तक बंद नहीं की
संबंधित बिजली स्टेशन को इसकी सूचना दी गई। बाबजूद इसके बिजली सप्लाई बंद नही की गई। परिजनों को पावर स्टेशन जाना पड़ा। मृतक के परिजन पीएम के पूर्व बिजली कर्मचारियों सहित दोषियो पर कार्रवाई के अलावा आर्थिक मुआवजा की मांग कर रहे थे लेकिन एसडीएम ने ध्यान हीं दिया। तब कलेक्टर को इसकी सूचना दूरभाष पर दी गई। कलेक्टर की फटकार के बाद एसडीएम तहसीलदार पीएम हाउस पहुॅचे और उचित मुआवजा के साथ साथ कार्रवाई का अश्वासन दिया तब परिजन पीएम के लिये राजी हुये। इतनी बडी घटना धटने के बाद भी बिजली कंपनी के आला अधिकारी घटना स्थल पर नही पहुॅचे सूचना स्रोत्र बंद बताते रहे। 

ग्रामीणो ने आरोप लगाया है कि हाईटेंशन के बिजली तार वर्षों से जमीन को स्पर्श कर झूल रहे है। अनेकों बार संबंधित ओआईसी ओपी अग्रबाल से कहा गया लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया। तार बदलने के एवज में सुविधा शुल्क मांगते थे। गॉव में हैल्पर कभी कभार आते है। अगर तार कसे होते तो शायद महिला की मौत नही होती।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!