
मामले में अब तक तीन गिरफ्तारी
इस मामले में राजभूषण ओमप्रकाश दीक्षित तीसरे शख्स हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले दिल्ली के एक कारोबारी गगन धवन को बीते साल नवंबर में और आन्ध्रा बैंक के पूर्व डायरेक्टर अनूप प्रकाश गर्ग को इसी महीने के शुरू में ईडी ने गिरफ्तार किया है। गर्ग इस समय न्यायिक हिरासत में हैं जबकि गगन धवन को 4 जनवरी कोर्ट ने जमानत दे दी थी। सभी गिरफ्तारियां प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 'पीएमएलए' के तहत हुई हैं।
सीबीआई ने STERLING BIOTECH और उसके निदेशकों जिनमें चेतन जयंतीलाल संदेसरा, राजभूषण ओमप्रकाश दीक्षित, दीप्ति चेतन संदेसरा, नितिन जयंती संदेसरा और विलास जोशी, सीए हेमंत हाथी और कुछ अन्य अज्ञात के खिलाफ कथित बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। इन सभी पर आरोप है कि कंपनी ने आंध्रा बैंक की अगुवाई वाले गठजोड़ से 5,000 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था, जो एनपीए बन गया था। एफआईआर में यह भी आरोप लगाया गया है कि समूह की कंपनियों पर 31 दिसंबर 2016 तक कुल बकाया 5,383 करोड़ रुपए हो गया था।