
विवि द्वारा परीक्षा प्रणाली में बदलाव किया जा रहा है। इसकी शुरूआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यूआईटी-आरजीपीवी में संचालित कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग ब्रांच की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की गई थी। कुल 226 छात्रों ने यह परीक्षा सफलतापूर्वक दी थी।
आरजीपीवी के कुलपति डॉ. सुनील कुमार के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा के लिए सॉफ्टवेयर में थोड़ा बदलाव किया जा रहा है। ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रश्न बैंक तैयार होगा। सॉफ्टवेयर ऑटोमेटिकली प्रश्न जनरेट कर छात्रों को देगा। प्रत्येक छात्र को जो पेपर दिए जाएंगे उसमें पूछे गए सवालों का क्रम अलग-अलग रहेगा। इससे छात्र नकल नहीं कर सकेंगे। विवि द्वारा आयोजित की जाने वाली आॅनलाइन परीक्षाएं सभी कॉलेजों पाठ्यक्रमों के लिए शुरू करने से पहले विवि कॉलेजों की सुविधाओं का पता करेगा। मिड सेमेस्टर की परीक्षाओं में यह पता लग जाएगा कि किस कॉलेज में क्या सुविधाएं हैं और कहां कमियां हैं।