
बता दें कि स्टनगन एक ऐसी बंदूक है जिससे निकलने वाली गोली से किसी की मौत तो नहीं होती परंतु उसे बिजली के करंट जैसा जोर का झटका जरूर लगता है। कुछ देर से लिए व्यक्ति लड़खड़ा जाता है और उसमें दहशत बैठ जाती है। वहीं काली मिर्च के स्प्रे के बारे में तो आप जानते ही हैं कि उससे आंखों में तेज जलन होती है, जो काफी देर तक रहती है।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए 500 से ज्यादा बाइक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों को स्टनगन और पेपर स्प्रे से लैस किया जाएगा। अब देखना यह है कि दिल्ली की सड़कों पर पुलिस का यह हमला कितना कारगर होगा।