
बीएड डिग्री प्राप्त शिक्षकों के लिए 6 माह का डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) व बीएड की डिग्री न होने पर 2 साल का बीएलएड (बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन) कोर्स करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए सरकार ने शिक्षकों को 31 मार्च 2019 तक का समय दिया गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2017 थी। अब तक ऑनलाइन आवेदन द्वारा एनआईओएस (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग) के पास करीब 14 लाख लोगों ने COURSE में दाखिले के लिए आवेदन किया है।
हालांकि एनआईओएस के डॉयरेक्टर संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि सरकारी निर्देश प्राप्त होने पर एनआईओएस ने करीब 15 लाख शिक्षकों को इस संबंध में जानकारी भेजी गई थी, जिसमें से कई लोगों ने आवेदन नहीं किया है। आवेदन की तारीख कई बार बढ़ाई जा चुकी है। अब आवेदन की प्रक्रिया बंद हो चुकी है।