
मिली जानकारी के मुताबिक ज्ञापन के जरिए किसानों ने कहा है कि पतंजलि फूड पार्क के लिए हम किसी भी कीमत पर अपनी कृषि भूमि नहीं बेचेंगे। गौरतलब है कि करीब 15 दिन पहले ही पंजतिल के आचार्य बालकृष्ण ने इस इलाके का दौरा किया था और किसानों की जमीन पर फूड पार्क यूनिट खोलने की बात कही थी।
इस संबंध में पतंजलि फूड और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच एमओयू भी साइन हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक बिजेतला में करीब 170 किसानों की 250 एकड़ कृषि भूमि का अधिग्रहण करने के लिए किसानों को पत्र भेजा गया है, जिसके विरोध में किसानों ने सोमवार को प्रदर्शन किया।