मप्र: 45 बच्चे भरकर ले जा रही SCHOOL BUS में आग लगी | MANDSAUR MP NEWS

भोपाल। इंदौर हादसे के बाद लोगों के आंसू सूखे भी नहीं थे कि मंदसौर में 45 बच्चे भरकर सड़क पर दौड़ रही खटारा स्कूल बस में आग लग गई। हालांकि आम नागरिकों की सतर्कता के चलते सभी बच्चों को बचा लिया गया लेकिन यदि लोग ना होते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। बताया गया है कि स्कूल बस को 22 सीटर का परमिट है। बस पूरी तरह से खटारा थी। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 

जानकारी के अनुसार, वायरिंग में लगी आग के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल बस को रुकवा कर आग पर काबू पा लिया। उस वक्त बस में 45 छात्र सवार थे। इंजन की वायरिंग में जैसे ही आग लगी तमाम बच्चे घबरा गए। हालांकि लोगों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया इस घटना के तत्काल बाद वहां मौजूद लोगों ने तमाम बच्चों को बस सुरक्षित बाहर निकाल कर बड़े हादसे को टाल दिया।

खास बात यह है कि निजी स्कूल से अटैच इस बस का परमिट केवल 22 सीटर छात्रों का ही है। जबकि इस बस में 45 बच्चे सवार थे। बस संचालक के पास फिटनेस के कागजात समेत नियम के मुताबिक कई तरह की खामियां भी पाई गई है। लिहाजा सिटी कोतवाली पुलिस ने बस के ड्राइवर राकेश सोनी को तत्काल पकड़ लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !