अंक ज्योतिष वार्षिक राशिफल 2018 जिनकी DOB 7,16,25 है | VARSHIK RASHIFAL 2018 NUMEROLOGY

जिनकी जन्म तारीख 7,16,25 है उनके लिये यह वर्ष सामान्य रहेगा। आपसी सम्बंधों मे तकरार रहेगी, प्रियजनों से मतभेद हो सकते हैं, इसीलिये सम्भलकर कार्य करें, माता के स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान देना होगा, किसी भी आकस्मिक परिस्थिति के लिये तैयार रहें। भगवान गणेश की पूजा आपके लिये अत्यंत लाभदायक व सभी संकटों से सफलता प्रदान करने वाली रहेगी, संकट चतुर्थी का व्रत करें।

किस महीने में क्या मिलेगा
जनवरी*-प्रतिष्ठासम्बंधी कार्यों मे विवाद से बचें,राज्यपक्ष की समस्याओं को शांतिपूर्ण ढंग से हल करें,शांति से कार्य करें।
फरवरी*-मनोनुकूल परिणाम न आने से मन खिन्न हो सकता है ,मन मे सहज भाव विकसित करेंगे तो प्रसन्न रहेंगे,नदी समुद्र की यात्रा के दौरान सावधानी बरतें।
मार्च*-धार्मिक आध्यात्मिक  क्षेत्र मे उन्नति के योग,शिक्षा,अध्यात्म और धर्म के क्षेत्र मे कार्य करने वाले लोगो के लिये विशेष समय,वरिष्ठजनो की सलाह से आर्थिक प्रगति तथा मानवृद्धि होगी।
अप्रैल*-जीवन मे विशेष परिवर्तन के योग,यह माह आपके लिये चुनौतीपूर्ण रहेगा सोचसमझकर कार्य करें।
मई*-व्यापार व्यवसाय मे वरिष्ठ लोगो की सलाह विशेष लाभदेंगी, करें,नवीन कार्यों मे लिये समय शुभ समय।
जून*-गुप्त षडयंत्र,गुप्त रोग,गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें,खानपान मे संयम का पालन करें।

जुलाई*-प्रियजनों से सम्भलकर व्यवहार करें,अप्रत्याशित व्यवहार के लिये तैयार रहें,माता के स्वास्थय की ओर विशेष ध्यान दें।
अगस्त*-नौकरी,रोजगार मे विशेष सफलता के योग,जटिल कार्यों मे समाधान प्राप्ति का योग,किसी पुराने प्रकरण मे सफलता प्राप्ति का योग।
सितम्बर*-तेज गति से वाहन न चलाये,खानपान का ध्यान रखें,अग्नि,बिजली के कामों मे सावधानी बरतें।
अक्टूबर*-राज्यकृपा के कार्यों मे रुकावटों का योग,पिता पक्ष सम्बंधी कष्ट का योग,वरिष्ठ अधिकारियों अनबन हो सकती है।
नवम्बर*- व्यर्थ की उम्मीदों से दूर रहें,मन दुखी हो सकता है,विवादों मे शांति बनाकर रखें।
दिसम्बर*-विशेष कृपा वृद्धि का योग,शिक्षा के क्षेत्र मे उन्नति के योग,मांगलिक कार्यों के विशेष  योग बनेंगे,संतान,शिक्षा सम्बंधी कार्यों मे सफलता का योग।

पूरे वर्ष में शुभ तारीखें
3,9,12,18,21,27,30 तारीखें शुभ रहेगी।
*शुभवार*- मंगलवार, गुरुवार आपके लिये शुभ रहेगा।
*शुभ पक्ष*-शुक्ल पक्ष।
*तिथि*-तृतीय, चतुर्थी, नवमी, त्रयोदशी, अमावस्या, ग्रहण काल।
*शुभ रंग*-लाल, पीला, चितकबरा।
*किसी भी कार्य को संध्या काल मे ही सम्पन्न करें। अमावस्या, ग्रहण, राहूकाल के दौरान गुप्त अनुष्ठान शुभ फल देंगे।
*प.चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"*
9893280184,7000460931
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!