
महिला कांग्रेस के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचीं महिला नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आने वाले दिनों में महिला आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस अपना अभियान तेज करेगी। उन्होंने सरकार को गंभीर संकेत देते हुए कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने सरकार पर जीएसटी को लेकर दबाव बनाया और सरकार को जीएसटी के नियमाें में बदलाव करने के लिए मजबूर किया कुछ उसी तर्ज पर वह महिला आरक्षण बिल को लेकर भी दबाव बनाएगी। उल्लेखनीय है कि राहुल महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित एक दिन की वर्कशॉप के समापन सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
राहुल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिला बिल को लेकर कांग्रेस पूरे देश में जीएसटी से भी ज्यादा उग्र अभियान चलाएगी। सरकार पर दबाव बनाएगी कि वह इस बिल को पास कराए। राहुल ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस इस मामले में सरकार के सामने कोई विकल्प छोड़ेगी ही नहीं, सरकार को इसे करना ही होगा। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद से महिला प्रतिनिधित्व खत्म हो रहा है, ऐसे में उसकी भरपाई हमें आने वाले समय में राज्यों में ज्यादा से ज्यादा महिला सीएम बनाकर करनी होगी। उनका कहना था कि हर मोड़ पर, हर स्तर पर महिलाओं का प्रतिनिधित्व व भूमिका बढ़ानी होगी। उन्हें चुनाव लड़वाना होगा।