
क्या है मामला
अशीष सरीन की AK-47 के साथ फेसबुक पर तस्वीर पोस्ट होने के बाद ही इसका विरोध शुरू हो गया था। कई लोगों ने इसे लेकर ट्विटर पर भी भड़ास निकालनी शुरू कर दी। ट्विटर पर वजाहत फारूक भट्ट नाम के शख्स ने एक ट्विट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि- ‘जम्मू-कश्मीर बीजेपी उपाध्यक्ष अशीष सरीन ने AK-47 राइफल को दिखाते हुए अपने फेसबुक पेज पर तस्वीर पोस्ट की है। मैं आशा करता हूं कि जम्मू-कश्मीर पुलिस अशीष सरीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।'
यह पहली बार नहीं है
आशीष सरीन का AK-47 के साथ फोटो पहली बार नहीं है। इससे पहले भी वो इस हथियार के साथ 2 बार फोटो पोस्ट कर चुके हैं। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह हथियार उनके पास कहां से आया और किसका है। बता दें कि AK-47 बंदूक भारतीय सेना के लिए आरक्षित है। इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से आने वाले आतंकवादियों एवं कुछ खतरनाक अपराधियों के पास भी यह हथियार मिलता है।