
नौकरी तलाश में गई थी विदेश
जीआरपी हबीबगंज के अनुसार मृतिका की शिनाख्त 25 वर्षीय गीतिका मिश्रा पिता आरएन मिश्रा निवासी पारिका सोसायटी, चूनाभट्टी के रूप में हुई है। मृतिका के पिता आरएन मिश्रा पीडब्ल्यू डिपार्टमेंट में अतिरिक्त संचालक (वित्त) के पद पर पदस्थ हैं। मृतिका एमबीए पास करने के बाद नौकरी की तलाश में थी। नौकरी के सिलसिले में वह विदेश भी जा चुकी है।
मोबाइल रिचार्ज कराने निकली थी घर से
चूनाभट्टी थाना पुलिस के अनुसार गीतिका गुरुवार शाम को घर से मनीषा मार्केट में मोबाइल रिचार्ज कराने का बोलकर निकली थी। लेकिन, वह कार से हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंच गई। उसने कार पार्किंग में खड़ी की, इसके बाद प्लेटफार्म टिकट लेकर अंदर चली गई। चार नंबर प्लेटफार्म पर थोड़ी देर इंतजार करने के बाद उसने मुंबई जाने वाली पंजाब मेल के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। घटना गुरुवार शाम को 7.30 बजे की है।
अखबार में छपी खबर तब पता चला
उधर, देर रात तक जब गीतिका घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने चूनाभट्टी थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। जीआरपी थाने के एएसआई आरएल धुर्वे ने बताया कि युवती जॉब नहीं मिलने से डिप्रेशन में चल रही थी। उसका जवाहर चौक स्थित मनोचिकित्सक डॉ. रूमा भट्टाचार्य के पास इलाज भी चल रहा था। दूसरे दिन जब अखबार में खबर छपी तो परिवारजनों को पता चला कि उनकी बेटी।