
टीआई मुनेंद्र गौतम ने बताया चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. नलिन पाटनी निवासी कलालसेरी का कंठाल पर क्लीनिक है। उनकी पत्नी सोना पाटनी (36) का दांतों का इलाज चल रहा था। चिकित्सक ने दांत खराब होने के कारण निकालकर नकली दांत लगाने की सलाह दी थी। इसे लेकर डॉ. पाटनी ने पत्नी सोना से मजाक की थी कि दांत निकालने के बाद तुम बूढ़ी लगोगी। इस पर पत्नी डिप्रेशन में आ गई।
मंगलवार रात को सोना ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इस पर तबीयत बिगड़ने लगी। टीवी देख रही सास रेवा व बच्चों को उसने बताया कि जहरीला पदार्थ खा लिया है। इस पर परिजन तत्काल निजी अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतिका के मायके के लोगों से भी बयान लिए जाएंगे। फिलहाल मर्ग कायम किया गया है।