
पीईबी के परीक्षा नियंत्रक अशोककुमार भदौरिया का कहना है बायोमेट्रिक थम इम्प्रेशन से कई परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों की पहचान नहीं हो पाती है। इस कारण नई व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए टीसीएस और एक अन्य आईटी कंपनी से बात की जा रही है। एक-दो माह में व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। पीईबी के सर्वर से आधार का जो डेटा जुड़ा हुआ है, उसमें थम इम्प्रेशन ही लिए जा सकते हैं।
अभी ये है समस्या
जिन आवेदकों के आधार कार्ड में थम इम्प्रेशन का मिलान नहीं हो रहा, उन्हें प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में उम्मीदवारों को आधार केंद्र जाकर थम इम्प्रेशन फिर से स्कैन कराना पड़ रहा है। पीईबी की ओर से उम्मीदवारों को थम इम्प्रेशन वेरिफाई कराने के लिए कहा जाता है और सैकड़ों उम्मीदवार परीक्षा से वंचित रह जाते हैं।
दो आईटी कंपनियां सर्वर स्पीड बनाए रखेंगी
पटवारी परीक्षा में आधार वेरिफिकेशन और धीमे सर्वर की समस्या सामने आई है, इसे लेकर पीईबी अधिकारियों ने बताया परीक्षा के दिन कई केंद्रों पर कम्प्यूटर सिस्टम सर्वर से नहीं जुड़ पा रहे थे। इसकी जांच करने के बाद अब टीसीएस के साथ एक अन्य आईटी कंपनी को काम सौंपा गया है। सर्वर स्पीड को लेकर आ रही परेशानी दूर कर दी गई है।