
पिछले रेल बजट में देश के ए-1 श्रेणी के स्टेशनों पर नि:शुल्क क्लीनिक बूथ खोलने की घोषणा की गई थी। इसी कड़ी में पश्चिम-मध्य रेलवे यह शुरुआत करने जा रहा है। पश्चिम-मध्य रेलवे की मुख्य प्रवक्ता गुंजन गुप्ता ने बताया कि इसके लिए 22 दिसंबर तक हॉस्पिटल, कॉरपोरेट हॉस्पिटल और हॉस्पिटलों के समूह से प्रस्ताव मंगाए गए हैं।
बूथों पर बीपी और शुगर की होगी रेंडम जांच
भोपाल स्टेशन पर खुलने वाले इन बूथों पर बीपी, शुगर की रेंडम जांच, सर्दी-बुखार, चोट आदि का इलाज किया जा सकेगा। मामला बड़ा होने पर संबंधित यात्री को रेलवे हॉस्पिटल रेफर किया जाएगा।
अभी केवल दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर हैं बूथ
वर्तमान में केवल दिल्ली के मेट्रो रेलवे स्टेशन पर ही ऐसे कुछ बूथ हैं, जिन पर इलाज की सुविधा उपलब्ध है। हालांकि इन बूथ पर इलाज करवाने के लिए यात्री को पैसा देना होता है।
प्लेटफॉर्म पर जगह, बिजली व पानी नि:शुल्क देगा रेलवे
रेल प्रशासन द्वारा संबंधित हॉस्पिटल समूह या हॉस्पिटल को प्लेटफॉर्म पर नि:शुल्क जगह, बिजली व पानी की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद संबंधित समूह को अपने खर्च पर बूथ की स्थापना करना होगी। चयनित समूह या हॉस्पिटल को स्टेशन मैनेजर की अनुशंसा पर भेजे जाने वाले यात्रियों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा देना होगी। हालांकि जिसको बूथ कॉन्ट्रेक्ट मिलेगा, उन्हें रेल प्रशासन के साथ अनुबंध करना होगा। 26 जनवरी के पहले यह बूथ शुरू करने की योजना रेल प्रशासन ने बनाई है।