
अल्पेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला करते हुए आरोप लगाया कि मोदी का रंग पहले उनकी तरह गहरा हुआ करता था लेकिन अब ऐसा नहीं रह गया है। अब पीएम के गाल लाल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी रोजाना चार लाख रुपये के मशरूम खा रहे हैं, जिससे उनके गाल लाल हो रहे हैं।
मोदी का रंग गहरे से लाल हो गया
गुजरात में सभा को संबोधित करते हुए अल्पेश ने कहा, 'काफी दिनों से मैं सोच रहा हूं की मोदी की सेहत का राज क्या है। मैंने सोचा की अगर 35 साल पहले की मोदी की तस्वीर को देखें तो उनका रंग गहरा था और वह मेरे रंग के थे लेकिन अब उनका रंग बदल गया है। मैंने सोचा की आखिर मोदी क्या खा रहे होंगे, जिससे वह लाल होते जा रहे हैं? फिर मुझे किसी ने बताया कि मोदी मशरूम खा रहे हैं।
ताइवान से मंगाए जाते हैं मशरूम
अल्पेश यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने कहा, 'मैंने मोदी जो मशरूम खा रहे हैं उसकी जानकारी इकट्ठा की तो पता चला की यह मशरूम भारत का है ही नहीं। पीएम मोदी जो मशरूम खाते हैं वह ताइवान से मंगाया जाता है। इस एक मशरूम की कीमत 80 हजार रुपये है और मोदी रोजाना चार लाख रुपये का मशरूम खा जाते हैं। एक महीने में तो पीएम मोदी केवल मशरूम खाने में ही एक करोड़ 20 लाख रुपये खर्च कर देते हैं।