झाबुआ में डिप्टी रेंजर की संदिग्ध मौत | MP NEWS

भोपाल। झाबुआ से खबर आ रही है कि वन विभाग के डिप्टी रेंजर लालसिंह बामनिया की संदिग्ध मौत हो गई। बताया जा रहा है लाल सिंह फिलहाल धार जिले में पदस्थ थे। घटना झाबुआ के कालीदेवी थाना क्षेत्र के ग्राम भवर पिपलिया की है। लाल सिंह के पास से एक रायफल मिली है। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है परंतु जिस तरह से शव के ऊपर बंदूक रखी हुई है, यह स्वीकार करना मुश्किल है कि आत्महत्या करने के बाद कोई व्यक्ति इस तरह के बंदूक रख सकता है।

इंजीनियर क्लब झाबुआ ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता
झाबुआ। वंडर सीमेंट द्वारा आयोजित जिला स्तरीय साथ : 7 क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन शनिवार को स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान पर हुआ। इससे पहले तहसील स्तरीय प्रतियोगिता हुई थी। आज थांदला, मेघनगर, झाबुआ और पेटलावद तहसील की टीमों ने पहुंचकर भाग लिया। शनिवार को तीन मैच खेले गए। पहले मैच में सेवन स्टार क्लब थांदला और इंजीनियर क्लब झाबुआ के बीच हुआ। इंजीनियर क्लब झाबुआ ने पांच रनों से जीत दर्ज की। दूसरा मैच सेन वॉरियर्स क्लब मेघनगर और मन्नू क्लब झाबुआ के बीच खेला गया। सेवन वॉरियर्स क्लब ने 6 रन से जीत हासिल की। 

इसके बाद फाइनल मुकाबला इंजीनियर क्लब झाबुआ और सेवन वॉरियर्स क्लब मेघनगर के बीच खेला गया। इंजीनियर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवर में 92 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेवन वॉरियर्स क्लब सात ओवर में 4 विकेट खोकर महज 73 रन ही बना पाई। इस तरह इंजीनियर क्लब झाबुआ ने स्पर्धा पर कब्जा जमाया। बेस्ट बल्लेबाज मेघनगर के अजरू चुने गए। अजरू ने 7 छक्के मारने के साथ 69 रन बनाए। बेस्ट बॉलर इंजीनियर क्लब झाबुआ महेश चुने गए। उसने 7 विकेट लिए। विजेता टीम को मुख्य अतिथि सांसद कांतिलाल भूरिया ने प्रथम पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी व 14 हजार रुपए वंडर सीमेंट और भंडारी ट्रेडर्स की ओर दी। उप विजेता को ट्रॉफी भेंट की। स्पर्धा में डीसीए झाबुआ के योगेश गुप्ता, विनोद बड़ई, मनोज पाठक, देवेंद्र चौहान, अमजद खान, कुलदीप धाबाई व नरेश पुरोहित का सहयोग रहा। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!