
अरेरा कॉलोनी निवासी शिव कुमार अनाज कारोबारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि हनुमानगंज स्थित भगवानदास बृजलाल एंड कंपनी के संचालक जज कॉलोनी ईदगाह हिल्स निवासी किशोर सचदेवा उनके पुराने मित्र हैं। उनसे अनाज के कारोबार के कारण लेन-देन होता रहता था। जनवरी 2015 में किशोर ने उनसे आर्थिक परेशानी के चलते एक जमीन बेचने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने उक्त जमीन उनकी पत्नी रीटा सचदेवा के नाम पर ग्राम बावड़िया कला में बताई। इसके लिए उनसे 2 साल के अंदर कुल एक करोड़ 5 लाख रुपए लिए गए।
बेटी की शादी के बाद भी नहीं दिए रुपए
शिव ने आरोप लगाए कि किशोर ने 25 अप्रैल 2017 में बेटी की शादी के बाद जमीन उनके नाम पर करने का वादा किया था। शादी के लिए किशोर ने होटल का बिल उनसे ही भरवाया, लेकिन अगले महीने बात करने पर वह 10 लाख रुपयों की और मांग करने लगे। मैंने जब रुपए देने से मना किया, तो मारपीट व गाली-गलौच पर उतर आए। काफी कोशिशों के बाद भी रुपए नहीं मिलने के चलते उन्होंने अमानत में ख्यानत और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। टीआई शाहजहांनाबाद जितेंद्र पाठक के अनुसार किशोर की पत्नी रीटा सचदेवा और बेटे तरुण सचदेवा को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है।