
फीचर्स Micromax Bharat 5:
माइक्रोमैक्स भारत 5 में 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन में 1.3 गीगाहर्ड्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर और 1GB की रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन में 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रात में अच्छी सेल्फी ली जा सके इसके लिए इसमें एलईडी फ्लैश दी गई है। इसके अलावा भारत 5 में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
अब बात स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत बैटरी की, फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAH की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 2 दिन तक चलेगी। बैटरी के 3 हफ्ते/21 दिन तक के स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और रेडियो एफएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है।