पधारो सा के मालिक विजय सोनी पर FIR | BHOPAL NEWS

भोपाल। मानसरोवर स्थित रेस्त्रां PADHARO SA BHOPAL के संचालक VIJAY SONI के खिलाफ बिजली कंपनी आॅफिस में घुसकर अफसर से अभद्रता करने और सरकारी काम में अड़ंगा डालने का केस दर्ज किया गया है। घटना विद्यानगर बिजली कंपनी आॅफिस की है। इधर विजय सोनी का कहना है कि बिजली कंपनी के अधिकारी ने उन्हे बंद करके पीटा। वो घायल हो गए। प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती भी हुए। 

बागसेवनिया पुलिस के मुताबिक पधारो सा के संचालक विजय सोनी बागसेवनिया इलाके में रहते है। उनका होम स्टे के नाम से एक होस्टल भी है। उसके बिल को लेकर वह गुरुवार सुबह करीब 11ः30 बजे विद्यानगर स्थित बिजली कंपनी के दफ्तर गए थे। वहां बिजली के बिल को लेकर कंपनी के प्रबंधक विश्वास केलकर से विवाद करने लगे। 

आरोप है कि विजय सोनी ने गाली गलौज करते हुए अधिकारी से अभद्रता की। विश्वास केलकर की शिकायत पर विजय सोनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। उधर विजय सोनी ने आरोप लगाया कि उनके साथ बिजली दफ्तर में मारपीट की गई। चोटिल होने के कारण उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पपताल में भर्ती होना पड़ा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!