
माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा उप्र ने झूलेलाल घाट पर 4 दिसंबर को आयोजित महासम्मेलन में वित्तविहीन शिक्षकों का आवाह्न किया। इस मौके पर आगामी रणनीति घोषित की जाएगी। महासभा के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार कार्यकारिणी की बैठक हुई। वित्तविहीन शिक्षकों के अनुसार पिछली सरकार में वित्तविहीन शिक्षकों को जो मानदेय दिया जा रहा था उसमें कोई कटौती करने से वह आक्रोशित हैं। वित्तहीन शिक्षकों की मांग है कि 2010 की मान्यता के बाद अब तक कार्यरत सभी शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को शासन से मानदेय दिया जाए।
समान कार्य का सामान वेतन मिले। इसके अलावा वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के नाम के पहले अंशकालिक शब्द हटाने, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में उच्चीकृत 135 स्कूलों को अनुदान समेत अन्य कई मांगें हैं। बैठक में संजय मिश्रा, अजय सिंह, अशोक राठौर, शिवशरण प्रसाद, निशी श्रीवास्तव, रेनु मिश्रा, ऋतिका मौजूद रहे।