अमेरिकी चालों से निबटने के लिए हमें मजबूत होना होगा | EDITORIAL

राकेश दुबे@प्रतिदिन। एक और भारत सरकार अमेरिका से बेहतर संबंधो का दम भरती है, दूसरी और भारत के IT टैलंट के रास्ते में AMERICA एक के बाद एक परेशानी खड़ी कर रहा है। पहले वीजा फी डबल कर दी। अब एक नए अमेरिकी कानून के मुताबिक कंपनियां 15 प्रतिशत से ज्यादा H1B वीजावाले कर्मचारियों को नहीं रख पाएंगी। H1B VISA वाले कर्मचारी का वेतन कम से कम 90000 डॉलर सालाना पड़ेगा। कंपनियां न तो H1B वीजाधारक कर्मचारियों को किसी अन्य क्लायंट के हवाले कर सकेंगी और न वर्तमान कर्मचारियों को हटा सकेंगी। ये पक्षपातपूर्ण कदम भारतीय कंपनियों (INDIAN COMPANIES) के लिए दिक्कतें पैदा करनेवाले हैं। INDIA को इसका जवाब देना होगा। यह जवाब लॉबीइंग तक सीमित रहे, यह जरूरी नहीं। अमेरिका में काम कर रहे भारतीयों के हितों के बारे में सोचने का समय आ गया है |

भारत को दूसरे उपायों से भी इसका मुकाबला करना होगा। भारत इस मामले में चीन से सीख सकता है। चीन ने गूगल और फेसबुक जैसी दिग्गज अमेरिकी कंपनियों को ब्लॉक किया जिसका भरपूर फायदा बाइडू, वीचैट, वीबो और अलीबाबा जैसी चाइनीज़ कंपनियों तथा उनकी सर्विसेज को मिला। भारत भी बड़ी अमेरिकी कंपनियों पर रोक लगाए तो इसका सीधा फायदा स्थानीय टेक फर्म्स को मिलेगा। वे न केवल अपना साइज बढ़ा सकेंगी बल्कि देश में सैकड़ों-हजारों रोजगार भी पैदा करेंगी। आज भारत के डिजिटल विज्ञापन धंधे पर पूरी तरह गूगल और फेसबुक का दबदबा है। दोनों ने मिलकर मार्केट का ७५ प्रतिशत हिस्सा कब्जे में कर रखा है। अब भारतीय अमेरिकी टेक कंपनियों की डिजिटल कॉलोनी नहीं बने रह सकते। हमें  अपनी भारतीय स्टार्टअप कंपनियों को बढ़ावा देकर उन्हें इनका मुकाबला करने लायक बनाने पर ध्यान केन्द्रित करना होगा । 

ऐसा सोचना ठीक नहीं कि विदेशी निवेश केवल अमेजॉन, अलीबाबा और फेसबुक के ही जरिए ही आएगा। देश में प्रतियोगिता पूर्ण स्टार्टअप का माहौल बने तो वे भारतीय प्रतिभाएं भी आगे बढ़ेंगी, जिन्होंने सिलिकॉन वैली को खड़ा किया, आज ये प्रतिभाये खुद को पीछे मान रही हैं। स्टार्टअप इंडिया और डिजिटल इंडिया केवल नारा ही न बनें। ये उद्यमी भारत में आईटी के विकास की नई लहर पैदा कर सकते हैं। केंद्र व राज्यों के नेताओं, अफसरों, कारोबारियों, बुद्धिजीवियों और तकनीक के जानकारों को साथ लेते हुए इस बारे में बातचीत तुरंत शुरू की जानी चाहिए। इसी से हम अमेरिका से मुकाबला कर सकेंगे। अब हमे अपनी प्रवीणता दिखानी होगी।
श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क  9425022703        
rakeshdubeyrsa@gmail.com
पूर्व में प्रकाशित लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!