“एक्जिट पोल” तो बस....! | EDITORIAL

राकेश दुबे@प्रतिदिन। गुजरात और हिमाचल चुनाव के बाद आये एक्जिट पोलों ने सनसनी फैला रखी है। कई बार EXIT POLL के नतीजे और चुनाव आयोग के नतीजों में मेल भी खाया है और कई बार उसके अनुमान असफल भी साबित हुए हैं। सही अर्थों में चुनाव-विश्लेषण एक अनिश्चित विज्ञान है और  बहुत मेहनत का काम। शुरुआत से ही इसे उतार-चढ़ाव देखना पड़ा है लेकिन सामान्य रूप में यह औसत अनुमान की तुलना में मतदान-व्यवहार परखने का कहीं अधिक विश्वसनीय पैमाना था और है। रिपोर्टर मतदाताओं की मनोदशा भांपने के लिए टैक्सी ड्राइवरों या चाय की दुकानों पर बैठे लोगों, रैलियों में जुटे लोगों और उम्मीदवारों से बात करने का जो तरीका अपनाते रहे है। इससे हवा का रुख पता लगता है। मतदान के दौरान कम प्रतिशत का भी झुकाव होने से कभी इधर तो कभी उधर परिणाम हो जाते हैं।

वे अनुमान तथ्यों के साथ सम्वाददाता की मेहनत का घालमेल होता है यह इससे विश्वसनीयता का सवाल खड़ा होना लाजिमी है। अत्यधिक विभक्त हो चुके मीडिया संस्थानों की प्रकृति ही ऐसी हो चुकी है जबकि कुछ टीवी चैनल और वेबसाइट ही इन मसलों पर परवाह नहीं करते हैं। पिछले अनुभव है एक के बाद एक राज्य के चुनावों में मीडिया लगातार मोदी को जनता के हाथों फटकार लगने की भविष्यवाणी करता रहा है लेकिन निरपवाद रूप से हकीकत इसके उलट ही रही है। गुजरात चुनाव के नतीजे आने अभी बाकी हैं लेकिन भाजपा की जीत की संभावना अधिक दिख रही है क्योंकि चुनाव के पहले हुए सभी ओपिनियन पोल और मतदान के तत्काल बाद जारी एग्जिट पोल में ऐसे ही स्वर ध्वनित हुए हैं। क्या किसी चैनल या वेबसाइट ने मतदान के पहले आपको यह बताया था? गुजरात चुनाव में भाजपा को पिछले पांव पर धकेलने वाली कई चीजें थीं। उसके मुख्यमंत्रियों का ढीला प्रदर्शन, नोटबंदी से नुकसान, किसानों की समस्याएं, जीएसटी लागू होने से पैदा हुआ कारोबारी गतिरोध और जातिगत आंदोलन भाजपा को मुश्किल में डाल सकते थे। अभी तक मीडिया के अनुमान इससे से इतर हैं।

इस बार चुनावी भाषणों में भी हल्की बातें कही जाने से यह धारणा जोर पकडऩे लगी कि कोई पार्टी कमजोर पडऩे लगी है। प्रश्न यह है ऐसी परिस्थिति उभरे में किसी परिदृश्य को उभारने के लिए एक्जिट पोल द्वारा तथ्यों का चयन क्या प्रदर्शित करता है? मीडिया के लिए भी एक लोकतंत्र में अपनी जगह है क्योंकि यहाँ यह प्रेस की स्वतंत्रता जुड़ता है। यह आकलन कई बार प्रेस की विश्वसनीयता पर भी संदेह पैदा कर देते हैं। दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल सरकार के नतीजे और पूर्वानुमान एक दूसरे से उलट थे। आम भाषा में ये अंदाज़ है, और अंदाज़ लगाना कोई अपराध नहीं।
श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क  9425022703        
rakeshdubeyrsa@gmail.com
पूर्व में प्रकाशित लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!