
पत्रकार तनसीम हैदर की रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम महिला पुलिस थाने में साइबर सिटी के सेक्टर 56 में रहने वाली 28 वर्षीय पीड़िता ने एक नामी हॉस्पिटल के डॉक्टर पर बंधक बनाकर रेप करने का आरोप लगाया है। महिला थाने में दी गयी शिकायत में पीड़िता ने आरोपी डॉक्टर पर शादी के नाम पर झांसा देकर कई बार रेप करने के आरोप लगाए हैं।
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता की मानें तो पीड़िता और आरोपी दोनों की एक नर्सिंग होम में पार्टनरशिप बताई जा रही है। दोनों काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों ही अभी सेक्टर 51 में स्थित एक नामी हॉस्पिटल में काम कर रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि करीब 9 माह से वह एक दूसरे को जानते हैं।
पुलिस में दर्ज शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि दोनों ने खांडसा रोड पर पार्टनरशिप में एक नर्सिंग होम खोल रखा है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी डॉक्टर ने उससे शादी करने का वादा किया था। आरोपी ने 7 नवंबर को उसे अपने फ्लैट पर बुलाया और छह लाख रुपये की मांग की।
इसी दौरान डॉक्टर ने उसकी मर्जी के खिलाफ उससे शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता की शिकायत है कि अब आरोपी डॉक्टर शादी करने से इनकार कर रहा है। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर तरणजीत के खिलाफ मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, अवैध रूप से पैसा वसूलने, और बंधक बनाकर रेप करने जैसे गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।