17 में सहमा रहा गोल्ड, 7.42% रिटर्न | BUSINESS NEWS

नई दिल्ली। घरेलू बाजार में इस साल GOLD ने 7.42% और चांदी ने 1.47% RETURN दिया है। पिछले साल 31 दिसंबर को सोना 28,300 रु./10 ग्राम था। इस साल यह 2,100 रु. बढ़ा है। दिल्ली में शनिवार को इसकी कीमत 175 रु. बढ़कर 30,400 रु./दस ग्राम रही। बीते एक माह में यह सबसे अधिक कीमत है। वहीं, चांदी पिछले साल 31 दिसंबर को 39,400 रु./किलोग्राम पर थी। शनिवार को इसकी कीमत 280 रु. बढ़कर 39,980 रु./किलोग्राम रही। वहीं, विश्व स्तर पर सोना 13.17% मजबूत हुआ। शुक्रवार को यह 1,302.50 प्रति औंस रही। इस एक साल के लिए INVESTMENT करने वालों को थोड़ी निराशा जरूर होगी परंतु यह BANK की FD INTEREST RATE से थोड़ा ज्यादा ही है। 

पैराडिम कमोडिटीज के सीईओ के मुताबिक केंद्र सरकार आने वाले दिनों में सख्त नीतियां लागू करेगी। इससे निवेश कम होगा। रुपया मजबूत होने से सोने का आयात महंगा हो रहा है। इससे घरेलू बाजार में दाम बढ़ेंगे। 

शेयर बाजार और क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट आने पर निवेशक पैसा निकालकर सोने में लगाएंगे। निवेशक सोने में निवेश करेंगे। ऐसे में 2018 में सोना प्रति दस ग्राम 27,700 से 32,500 रु. के बीच घूम सकता है। वहीं, चांदी की कीमतों में भी तेजी का रुख रह सकता है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !