
पब में एक पार्टी चल रही थी कुछ लडके-लड़कियां बिंदास ड्रिंक कर रहे थे तो कुछ फ्लोर पर डांस कर रहे थे।पुलिस को देखते ही इनकी मस्ती काफूर हो गई। ड्रिंक कर रहे लडके-लड़कियां पुलिस को देखते ही टेबल पर ग्लास छोड़ बाहर की तरफ भागने लगे तो डांस करने वाले भी दरवाजा ढूंढते नजर आए। इस दौरान कुछ लड़कियां लड़खड़ा गिर पडी, उनके साथियों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें संभाला।
कुछ लडके हाथ में ग्लास लेकर ही दरवाजे की तरफ चल दिए। मीडिया के कैमरे देखकर कुछ लोग चेहरा छुपाने लगे तो कुछ लोग बिना शर्माए बिल्डिंग की लिफ्ट की तरफ चल दिए। आलम ये था कि लिफ्ट के बाहर लोगों की लाइन लग गई। एडिशनल एसपी डॉ प्रशांत चौबे ने बताया कि लडके-लड़कियों को फिलहाल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है, जबकि निर्धारित समय के बाद शराब परोसने के लिए पब के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं।