
श्री धनराजू ने बताया कि प्रदेश में शिक्षित बेरोजगारों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का प्रकरण सामने आया है। कुछ लोगों द्वारा प्रमुख समाचार-पत्र में विज्ञापन प्रकाशित कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए ड्रॉफ्ट आमंत्रित किए गये हैं। यह पूर्ण रूप से फर्जी है। अत: ऐसे भ्रामक विज्ञापनों से सावधान रहें।
नियुक्ति प्रक्रिया नि:शुल्क होती है
मिशन संचालक ने बताया कि एनएचएम में खाली पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन और साक्षात्कार सहित पूरी प्रक्रिया नि:शुल्क होती है। शासन द्वारा अधिकृत एजेंसी के माध्यम से नियम एवं प्रक्रिया अनुसार नियुक्तियॉं की जाती हैं। ड्रॉफ्ट आदि के माध्यम से किसी भी राशि की माँग नहीं की जाती है।