NHM में नौकरी दिलाने वाले ठग गिरोह से सावधान: आम सूचना

सुनीता दुबे/भोपाल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक श्री एस. धनराजू ने प्रदेश के युवा वर्ग से अपील की है कि वे एनएचएम में नौकरी दिलाने वालों की बात करने वालों के झांसे में न आएं। एनएचएम में समय-समय पर निकलने वाले रिक्त पदों की भर्ती की जानकारी के लिए केवल मध्यप्रदेश की वेबसाइट www.health.mp.gov.in पर सही प्रक्रिया के अनुरूप आवेदन करें।

श्री धनराजू ने बताया कि प्रदेश में शिक्षित बेरोजगारों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का प्रकरण सामने आया है। कुछ लोगों द्वारा प्रमुख समाचार-पत्र में विज्ञापन प्रकाशित कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए ड्रॉफ्ट आमंत्रित किए गये हैं। यह पूर्ण रूप से फर्जी है। अत: ऐसे भ्रामक विज्ञापनों से सावधान रहें।

नियुक्ति प्रक्रिया नि:शुल्क होती है
मिशन संचालक ने बताया कि एनएचएम में खाली पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन और साक्षात्कार सहित पूरी प्रक्रिया नि:शुल्क होती है। शासन द्वारा अधिकृत एजेंसी के माध्यम से नियम एवं प्रक्रिया अनुसार नियुक्तियॉं की जाती हैं। ड्रॉफ्ट आदि के माध्यम से किसी भी राशि की माँग नहीं की जाती है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!