अब कभी कोई चेक बाउंस नहीं होगा | NEW CHEQUE POLICY

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। कुछ समय बाद भारत में चेक बाउंस की शिकायतें बंद हो जाएंगी। धारा 138 के तहत मुकदमेबाजी नहीं करनी पड़ेगी। कोई चेक बाउंस नहीं होगा, क्योकि कोई चेक ही नहीं होगा। जी हां, भारत की नरेंद्र मोदी सरकार नोटबंदी की तरह चेकबंदी करने वाली है। चेक का प्रचलन ही बंद किया जा रहा है। चेक की जगह अब डिजिटल ट्रांजेक्शन होगा। जो लोग आॅनलाइन अकाउंट हेंडल नहीं करते वो बैंक में जाकर एनईएफटी/आरटीजीएस कर सकेंगे। इस तरह न्यायालयों के सामने आने वाला एक बड़ा बोझ भी कम हो जाएगा। 

अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ के जनरल सेक्रेटरी प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार आने वाले दिनों में चेक से लेनदेन बंद कर सकती है। उनका कहना है कि सरकार ऐसा क्रेडिट और डेबिट कार्ड के अलावा हर तरह की डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए कर सकती है। खंडेलवाल के अनुासर अगर सरकार चेक से लेनदेन बंद करती है तो इससे वो कैशलेस अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ सकती है।

खंडेलवाल ने बताया कि अभी सरकार नोट की छपाई पर 25000 करोड़ रुपए खर्च करती है, वहीं इन नोटों की सुरक्षा पर 6000 करोड़ खर्च किए जाते हैं और इस तरह उनकी छपाई और रखरखाव में कुल 31 हजार करोड़ खर्च होते हैं। कैशलेस ईकोनॉमी की तरफ जाने से इस खर्च में कमी आएगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ाना चाहती है तो फिर डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर लगने वाले चार्जेस भी खत्म करने होंगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!