
जानकारी के अनुसार आयुध निर्माणी फैक्टी इटारसी में पदस्थ एजीएम एन इक्का के घर में काम करने वाली 17 साल की नाबालिग ने सोमवार को पथरौटा थाने में एजीएम इक्का के द्वारा छेड़छाड़ करने की शिकायत की थी। नाबालिग सोमवार को एजीएम इक्का के घर काम कर रही थी, उसी दौरान एजीएम ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की। नाबालिग द्वारा इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी गई। जिसके बाद परिजनों ने थाने आकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।
लड़की के नाबालिग और आदिवासी होने की बात ध्यान में रखते हुए पुलिस ने एजीएम इक्का के खिलाफ छेड़छाड़ और पास्को एक्ट का मामला दर्ज कर लिया। मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे पुलिस ने आरोपी को आयुध निर्माणी कॉलोनी स्थित घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी एजीएम को जेल भेज दिया है।