
हर माह अधिकारी पहले बजट अपने लाभ वाले कार्यों मे खर्च कर लेते हैं, जब उनके पास कर्मचारियों कि निश्चित संख्या है तो माह कि अन्तिम तिथि को बजट क्यों उपलब्ध करा पाते। कही न कही सिविल सर्जन कि लापरवाही का खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है।
म.प्र.तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रान्तीय महामंत्री योगेंद्र दुबे, अवेन्द राजपूत, अवधेश तिवारी, संजय यादव, नितिन अग्रवाल, वीरेन्द्र सिंह, शिव प्रसाद, मनोज सिह,परितोष ठाकुर ने शीघ्र वेतन भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।