MANUSHI CHHILLAR: फरवरी तक जो चाहेंगी सब मिल जाएगा | JYOTISH

कहते ग्रह सब करते है सब हरते है। यह पूरा संसार नवग्रहों की माया ही है। हरियाणा के सोनीपत मे जन्मी मानुषी ने 2017 का विश्व सुंदरी खिताब अपने नाम कर एक बात फ़िर भारतीय सुंदरता को विश्व पटल मे स्थान दिलाया है। मानुषी छिल्लर की पत्रिका कहती है कि यह उनके जीवन का सबसे अच्छा समय चल रहा है। यह फरवरी 2018 तक चलेगा। इस दौरान उनकी सभी मनोकामनाएं (BOLLYWOOD) पूरी हो जाएंगी। जिस कुण्डली में यह योग आता है, वो रंक से राजा बन जाता है। 

शुक्र ने दिलाया खिताब

सुंदरता की प्रतियोगिता हो तो नवग्रहों मे सुंदरता के कारक शुक्र और चंद्र को देखना अति आवश्यक है। जातक की पत्रिका मे शुक्र का अपनी स्वराशि वृषभ मूल त्रिकोण राशि तुला तथा अपनी उच्च राशि मीन मे होना सुंदरता, फैशन तथा फिल्म उद्योग मे अच्छी सफलता दिलाता है। इसके साथ ही यदि सूर्य की स्थिति भी उत्तम हो तो क्या कहने जातक नाम और प्रतिष्ठा भी पाता है।

मानुषी छिल्लर की कुण्डली

मानुषी का कर्क लग्न तथा कर्क राशि है, इस पर गुरु की पूर्ण दृष्टि है, जिसने उन्हे मान सम्मान दिलाया वही राज्य स्थान मे बुधआदित्य योग ने उन्हे उत्कृष्ट वक्ता और विश्वसुंदरी प्रतियोगिता मे नाम दिलाया।

शुक्र मे राहु का समय, अनुकुल है

ज्योतिष शास्त्र के प्रकाण्ड पंडितों ने कुछ बाते सटीक कहीं है, शास्त्रों मे कहा गया है की शुक्र मे राहु या राहु मे शुक्र का समय राजा को रंक और रंक को राजा बना देता है। मानुषी फरवरी 2018 तक शुक्र मे राहु के अंतर मे है। इसी दशा ने उन्हे विश्व सुंदरी का खिताब दिलाया। आगे उनके लिये फिल्म, फ़ैशन उद्योग मे अनुकुल समय है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!