ग्वालियर में महात्मा गांधी के हत्यारे का मंदिर बनेगा | GWALIOR NEWS

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाया जाएगा। इस मंदिर का निर्माण अखिल भारतीय हिंदू महासभा करने जा रही है। 15 नवंबर को यानि जिस दिन गोडसे को फांसी दी गई थी, उस दिन मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने इसका ऐलान भी कर दिया है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में इस मंदिर का निर्माण किया जाएगा। 

हिंदू महासभा ने मंदिर कमेटी का गठन कर प्रशासन से जमीन मांगने की कवायद भी शुरू कर दी लेकिन जब प्रशासन ने जमीन देने से इनकार कर दिया, तो अब महासभा अपने ही कार्यालय में गोडसे का मंदिर बनाएगी। महासभा ने ग्वालियर में मंदिर निर्माण की शुरुआत के लिए 15 नंवबर की तारीख तय की है। महासभा भारत माता के साथ नाथूराम गोडसे की प्रतिमा भी स्थापित करेगी। मंदिर बनाए जाने को लेकर हिंदू महासभा का तर्क है कि नाथूराम गोडसे देशभक्त था।

हिंदू महासभा के डॉ. जयवीर भारद्वाज ने बताया कि हमने मंदिर निर्माण के लिए जिला प्रशासन के पास जमीन आवंटित करने के लिए आवेदन दिया था। प्रशासन के आवेदन नामंजूर करने की वजह से अब महासभा ने दौलतगंज स्थित अपने कार्यालय के परिसर में ही मंदिर निर्माण का फैसला लिया है।

वहीं, महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का मंदिर ग्वालियर में बनाए जाने की खबर जैसी कांग्रेस के पास पहुंची है तो वह आक्रामक मूड में आ गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृष्णराव दीक्षित ने कहा है कि हिंदू महासभा, आरएसएस और बीजेपी का ही हिस्सा है, जो अब राष्ट्रपिता के हत्यारे का मंदिर बनाने की बात कर रही है। कांग्रेस ने साफ कहा है कि अगर मंदिर के नाम पर एक ईंट भी रखी गई तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर पुरजोर तरीके से विरोध दर्ज कराएगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!