
एमपी नगर पुलिस के अनुसार सुनील थपलियाल पिता दिलराम थपलियाल (40) हॉलमार्क सिटी कोलार रोड में परिवार सहित रहते हैं। सुनील का एमपी नगर जोन-1 स्थित थद्दाराम काम्प्लेक्स में साइर्नाथ कम्प्यूटर नाम से शॉप है। सोमवार शाम को उन्होंने पड़ोस में दुकान चलाने वाले वसीम को दुकान की चाभी देकर कुछ देर में आने को बोलकर निकले थे।
देर रात तक जब सुनील घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने एमपी नगर थाने में गुुमशुदगी कायम करा दी है। उनके मित्र सुनील पांडे ने बताया कि सुनील शाम को थद्दाराम से विशाल मेगामार्ट की तरफ जाने वाली सड़क पर एक बाइक में बैठकर जाते हुए दिख रहे हैं। तब से उनकी कोई जानकारी नहीं है।