IRCTC अकाउंट के लिए भी आधार अनिवार्य, कैसे करें लिंक यहां पढ़िए 5 स्टेप

नई दिल्ली। आधार नंबर अब सभी मामलों में अनिवार्य होता जा रहा है। अब रेल टिकट बुक कराने के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। यदि आप आॅनलाइन रेल टिकट बुक कराते हैं तो यह जरूरी है कि आप अपनी IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कर लें अन्यथा आप टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने की वेबसाइट आईआरसीटीसी ने बताया कि अगर आप एक महीने में 6 से ज्यादा टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करना होगा। यानी, अगर आपका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप महीने में 6 से ज्यादा टिकट बुक नहीं करा पाएंगे। 

आधार कार्ड को आईआरसीटीसी अकाउंट से कैसे करें लिंक-
1) आईआरसीटीसी की टिकट बुकिंग वेबसाइट खोलें (https://www.irctc.co.in)
2) अपनी लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालने के बाद, 'माई प्रोफाइल' पर क्लिक करें
3) प्रोफाइल सेक्शन में जाने के बाद, आधार केवाईसी पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।

4) अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें और 'सेंड OTP' पर क्लिक करें। आपको अपने आधार से रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा।
5) उस ओटीपी को वेबसाइट में ओटीपी वाली जगह पर डालें। अब आपका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से वेरिफाइड हो चुका है। कुछ ही देर में आपको मेसेज मिलेगा कि आपकी केवाईसी डिटेल्स सफलतापूर्वक अपडेट कर दी गई हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!