पंचायत सचिवों को मिला 6वां वेतनमान | MP NEWS

भोपाल। 26 नवम्बर 2017 को मंत्रिमंडल ने प्रदेश के 23000 पंचायत सचिवों की बहुप्रतीक्षित मांग छटवां वेतनमान की स्वीकृति कर दी है, जिससे प्रदेश के पंचायत सचिवो में खुशी का माहौल है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा भी की है। फेसबुक पर @CMMadhyaPradesh मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के आधिकारिक पेज पर उन्होंने बताया है कि मंत्री परिषद की बैठक में पंचायत सचिव स्थाईकर्मी को महंगाई भत्ता एवं 6वां वेतनमान मंजूर किया गया है। 

गौरतलब है पंचायत सचिवों ने छटवां वेतनमान की मांग को लेकर विगत 02 वर्षों में 03 बार बड़े आंदोलन किये है, 02 दिन पूर्व ही पंचायत सचिवों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी के सलकनपुर से रेहटी तक हज़ारों की संख्या में मोटरसाइकिल रैली निकालकर रेहटी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को छटवां वेतनमान के लिए मुख्यमंत्री के नाम भगवा ज्ञापन सौंपा था।

मंत्रालय सूत्रों के अनुसार पंचायत सचिवों को छटवां वेतनमान और 3% महंगाई भत्ता दोनों की मंत्रिमंडल ने स्वीकृति करके आदेश जारी करने हेतु नस्ति पंचायत एवम ग्रामीण विकास भेज दी है, विभाग शीघ्र आदेश जारी कर सकता है।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!