
जानकारी के अनुसार बेगमगंज के ही रहने वाले तीनों आरोपियों ने महिला को अक्टूबर में अगवा कर लिया था। लगभग एक महीने से वे उसे विदिशा और भोपाल में रख रहे थे और उसके साथ ज्यादती की। परिजनों की रिपोर्ट पर बेगमगंज पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में बात करने से इंकार कर रही है और मीडिया को भी आरोपियों से नहीं मिलने दिया गया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 363, 366, 506 और धारा 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने महिला का मेडिकल भी चोरी छुपे कराया और किसी को भनक भी नही लगने दी। पुलिस का कोई भी अफसर इस मामलें में बात नही कर रहा है।