
2012 में हुए शहरी निकाय चुनाव में बीजेपी 12 नगर निगमों में से 10 जीतने में कामयाब रही थी। इस बार 16 नगर निगमों में चुनाव हुए हैं। अयोध्या, मथुरा-वृंदावन, फिरोजाबाद और सहारनपुर नगर निगम में पहली बार चुनाव हुए हैं।
एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को तकरीबन 43 फीसदी वोट मिलेंगे। सपा 20 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहेगी। बीएसपी को 18 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरा स्थान मिल सकता है। कांग्रेस 14 प्रतिशत वोटों के साथ चौथे नंबर पर होगी।