1 अंक वालों को मिलती है सरकारी नौकरी और पिता की सारी संपत्ति | NUMEROLOGY JYOTISH

Bhopal Samachar
किसी भी विषय मे जानने की इच्छा भगवत कृपा का सूचक है वरना जो खा पीकर भोग करके जीवन गुजार रहे है। उनमे और पशुओं मे कोई अंतर नही। यदि अपने विषय मे थोड़ी बहुत जानकारी मिल जाये तो जीवन आसान होने लगता है क्योंकि जिसने खुद को जाना उसने खुदा को जाना,यही जानने की प्रक्रिया आदमी को ज्योतिष की ओर ले जाती है। अंक विज्ञान आदमी के जीवन मे गहराई से जुड़ा है। आदमी की जन्म तारीख। गाड़ी का नंबर, मकान नंबर, मोबाइल नंबर, पेन नंबर आधार नंबर सभी जातक के जीवन को एक पहचान देते है। सभी नव ग्रहों का नौ अंको पर प्रभाव रहता है जो अंक आपके लिये शुभ रहता है। यदि वह आपका मकान नंबर।  मोबाइल नंबर या मकान नंबर हो तो जातक का जीवन आपकी कुंडली मे उस ग्रह के प्रभाव के अनुसार प्रभावित होता है। शत्रु ग्रह का अंक आपकी उन्नति मे बाधा बनने के अलावा परेशानियों का कारण भी बनता है, हम सभी ग्रहों के अंक तथा उनसे जुड़ी हुई जानकारी आपको देंगे।

अंक 1
यह अंक भगवान सूर्य का है सबसे पहले यही आता है, एक अंक मेष राशि का है इस राशि मे भगवान सूर्य अपनी उच्च राशि मे होते है। मंगल इस राशि का स्वामी तथा शनि महाराज इस राशि मे नीच राशि मे होते है। जिसकी राशि सूर्य मेष, कर्क, सिंह या धनु होती है। उनके लिये अंक 1 भाग्यवर्धक होता है। यह अंक इन राशियों के जीवन मे राज्य, मान प्रतिष्ठा देता है, ऐसे लोगो का पितापक्ष मजबूत होता है। पिता इनके जीवन के दिशा निर्देशक होते है। जन्मस्थान से पूर्व दिशा इन लोगो के लिये भाग्यशाली होती है। राज्यसेवा, कर संचय सम्बंधी विभाग, प्रकाशन, शिक्षा आदि के कार्य मे ऐसे लोगो को खास सफलता मिलती है। ऐसे लोगो को अंक 4,7,8 आदि का मकान, वाहन या मोबाइल नंबर नही चुनना चाहिये अन्यथा परेशानी मे वृद्धि होती है।

कैसे चुने अपना अंक
अपनी जन्म तारीख का पूरा अंक लिखे फ़िर सबको जोड़ ले जब सबका जोड़ इकाई अंक मे आयॆ तो वह आपका अंक कहलायेगा,उदाहरण के लिये किसी की जन्म तारीख 20-5-1971 है उसे इस तरह लिखे,२+०+५+१+९+७+१=२५=२+५=७ इस जन्म तारीख का जोड़ 7 आ रहा है। इसी तरह आप अपना मोबाइल नंबर, घर या ऑफीस नंबर का चयन कर सकते है। आपकी राशि से जुड़ा हुआ नंबर आपको लाभ देगा इसका परीक्षण आप स्वयं कर सकते है।

अंक 1 के विषय मे और जानकारी
*स्वामी -सूर्य 
*दिन - रविवार 
*मित्रवार-सोमवार,मंगलवार,बुधवार,गुरुवार *शत्रुवार -शुक्रवार,शनिवार 
*मित्रअंक -2,3,5,9
*शत्रु अंक -4,6,8
*शुभ दिशा-पूर्व,उत्तर 
*शुभ रंग-गुलाबी,पीला,लाल,हरा 
अशुभ रंग-नीला,काला 
*कार्य -राज्य से जुड़े कार्य,प्रकाशन 
*प.चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"*
9893280184,7000460931
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!