
उसमे मंदसौर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मन्दसौर की छात्रा (Priyanka Sharma) द्वारा इस EXAM के पैपर में उपस्थित होने के बावजूद RGPV, BHOPAL यूनिवसिर्टी द्वारा जो परीक्षा परिणाम घोषित किया गया उसमे छात्रा (Priyanka Sharma) को परीक्षा में अनुपस्थित (ABSENT) दर्शाया गया हैं। जिसकी जानकरी कॉलेज एवं छात्रा (Priyanka Sharma) के द्वारा कई बार फोन और Email के माध्यम से यूनिवर्सिटी को दी गयी। परन्तु यूनिवर्सिटी से एक ही जवाब दिया जाता है की आपका रिजल्ट UPDATE कर दिया जाएगा।
किन्तु आगामी परीक्षा के एग्जाम के फॉर्म भी यूनिवर्सिटी द्वारा जारी कर दिए है। जिसकी अंतिम तारीख 30 OCTOBER 2017 है। परीक्षा परिणाम को घोषित किए हुए 4 महीने होने आए है। परन्तु यूनिवर्सिटी द्वारा अभी तक परीक्षा परिणाम में कोई भी बदलाव नही किया जा रहा है। जिस कारण से छात्रा (priyanka Sharma) को आगामी परीक्षा फॉर्म भरने में भी असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
अतः मंदसौर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ,मंदसौर की छात्रा (Priyanka Sharma) का RGPV यूनिवर्सिटी Bhopal से निवेदन है, कि वह जल्द से जल्द B.E. के 4 Th Semester का परीक्षा परिणाम में आवश्यक बदलाव कर के नवीन परीक्षा परिणाम घोषित करे। जिससे कि छात्रा (Priyanka Sharma) को आगामी परीक्षा के फॉर्म भरने मे सुविधा हो सके।
छात्रा का नाम- Priyanka Sharma
Enroll no.- 0702cs141024