PWD के 550 अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के मामले मेें कार्रवाई

Bhopal Samachar
लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार ने सूबे के शासन की बागडोर संभालते ही जीरो टॉलरेंस की बात कही थी। जिस पर योगी सरकार खरी उतरती नजर आ रही है. इसी कड़ी में सोमवार को योगी सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार और अनियमितता के चलते 550 से अधिक अफसरों पर कार्रवाई किया हैं। जिसके चलते अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता को बाहर भी किया जायेगा। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, PWD में करीब 273 अफसरों पर जबरन रिटायरमेंट की गाज गिरेगी। इसके साथ ही स्क्रीनिंग में करीब 550 से अधिक अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें, कि PWD ने कार्रवाई की जानकारी यूपी के मुख्य सचिव राजीव कुमार और सीएम योगी आदित्यनाथ को भेज दिया है। वहीं PWD के 392 अधिशासी अभियंताओं की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, जिसमें 3 पर आरोप सिद्ध हो गया है। आरोप सिद्ध होने के साथ ही तीनों अफसरों को जबरन रिटायरमेंट दे दिया गया है। इसके साथ ही 351 सहायक अभियंताओं की भी स्क्रीनिंग की गयी, जिसमें 78 पर आरोप तय हुए।

जिसके बाद सभी 78 आरोपियों को रिटायर किया गया. 151 अवर अभियंताओं सिविल की स्क्रीनिंग में 116 पर गाज गिरी। इसके साथ ही 116 अवर अभियंताओं को विभाग से रिटायर कर दिया गया है। 89 अवर अभियंता यांत्रिक की स्क्रीनिंग की गयी, जिसमें 71 पर कार्रवाई कर दी गयी है। जिसके तहत 55 की सेवा को समाप्त की गयी और 16 को सेवा से बर्खास्त किया गया। गौरतलब है कि, प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर किसी भी सरकार द्वारा यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!