
बदसलूकी की शिकार दो महिला पत्रकारों का आरोप है कि क्राइम ब्रांच प्रभारी संजय सिंह, निरीक्षक गौरव तिवारी, अभनपुर और गुढ़ियारी टीआई जीएस पति, नासिर बाठी आदि ने लात मारी, आपत्तिजनक ढंग से धक्का दिया। एसपी ने देर रात निरीक्षक गौरव तिवारी को निलंबित कर दिया।
रिमांड मिलने के बाद भारी सुरक्षा के बीच पुलिस टीम विनोद वर्मा को लेकर कोर्ट से बाहर निकली तो कवरेज पर गए मीडिया कर्मियों ने विनोद से बात करने की कोशिश की। इस बीच कोर्ट परिसर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। यह देख विनोद को पुलिस वापस कोर्ट के भीतर ले गई।
हंगामा और गहमागहमी के कुछ देर बाद पुलिस दोबारा विनोद को लेकर बाहर निकली तो पुलिस और मीडिया कर्मियों के बीच झूमाझटकी के दौरान दो महिला पत्रकारों के साथ बदसलूकी की गई। धक्का देकर उन्हें गिरा दिया गया। पुलिस के इस रवैये से मीडियाकर्मी नाराज हो गए, उनकी पुलिस अफसरों से बहस भी हुई।