MP: कांग्रेस के किसान आंदोलन का कार्यक्रम घोषित

Bhopal Samachar
भोपाल। मप्र में भावांतर योजना में परेशानियां सामने आने के बाद कांग्रेस एक बार फिर किसानों के साथ प्रदर्शन करने की तैयारी में है। मप्र कांग्रेस कमेटी ने अपना कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इधर सीएम शिवराज सिंह ने पिछले दिनों निर्देश दिए थे कि मंडियों में असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाए। यदि पुलिस ने इस निर्देश का पालन कर दिया तो मप्र में एक बार फिर किसान आंदोलन भड़क सकता है। पीसीसी से जारी जानकारी के लिए किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण यादव द्वारा विगत् 22 अक्टूबर की बैठक में 1 नवंबर से 11 नवंबर तक प्रदेश संभाग में जिला/ ब्लाक स्तर पर प्रदेश की प्रत्येक कृषि उपज मंत्री स्तर पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण यादव ने सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों, अभा/ प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, वरिष्ठ कांग्रेसजनों, जिला/ शहर ब्लाक कांग्रेस, जिला समन्वयकों, सह-समन्वयकों , मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठों , विभागों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों, स्थानीय संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों, किसान साथियों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए धरना-प्रदर्शन को सफल एवं प्रभावी बनाये जाने एवं महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन प्रेषित करने हेतु आग्रह किया है। 

प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री श्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने बताया है कि  कल 01 नवम्बर को भोपाल संभाग के भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा में,   02 नवम्बर को उज्जैन संभाग के उज्जैन, देवास, रतलाम, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, 03 नवम्बर को सागर संभाग के सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़,, 04 नवम्बर को रीवा संभाग के रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना तथा शहडोल संभाग के शहडोल, उमरिया, डिण्डौरी, अनूपपुर, 05 नवम्बर को इंदौर संभाग के इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगौन, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर, 06 नवम्बर को ग्वालियर तथा चंबल संभाग के ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, मुरैना, भिंड, श्योपुर, 07 नवम्बर को होशंगाबाद संभाग के होशंगाबाद, बैतूल, हरदा तथा 11 नवम्बर को जबलपुर संभाग के जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला तथा बालाघाट जिलों में कृषि उपज मंडियों में धरना-प्रदर्शन आयोजित किये जायेंगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!