
400 पंप से निकाला जा रहा पानी, एक की मौत
म्यूनिसिपल कॉर्पाेरेशन के कमिश्नर डी कार्तिकेयन के मुताबिक, 300 निचली बस्तियों की पहचान कर वहां से लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। 175 रिलीफ कैम्प लगाए गए हैं। 400 वॉटर पंप की मदद से पानी को निकाला जा रहा है। बारिश की वजह से हुए हादसे में तंजावुर के ओराथनाडु में एक बुजुर्ग की मौत की खबर है।
नॉर्थ-ईस्ट मानसून ने बिगाड़े हालात
वेदर डिपार्टमेंट ने चेन्नई में भारी बारिश और कोस्टल एरिया में मूसलाधार बारिश की वॉर्निंग दी है। चेन्नई, तिरुवल्लूर, नागापट्टनम, कांचीपुरम, तंजौर, तिरुवरूर और रामनाथपुरम को खासतौर पर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। वेदर डिपार्टमेंट का कहना है कि नॉर्थ-ईस्ट मॉनसून की वजह से भारी बारिश हो रही है। यह कुछ दिन पहले ही साउदर्न कोस्ट से टकराया है।
पुड्डूचेरी में भी शुरू हुई बारिश
उधर, पुड्डूचेरी में भी मंगलवार सुबह से बारिश शुरू हो गई है, जिसकी वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है। एरिया साइक्लोन वॉर्निंग सेंटर के डायरेक्टर डॉ. एस बालचंद्रन ने मीडिया को बताया, "श्रीलंका के पास बने साइक्लोन की वजह से तमिलनाडु के तटवर्ती जिलों में भारी और भीतरी हिस्सों में हल्की बारिश होगी।
2015 में हुई थी 270 लोगों की मौत

पहली- खस्ताहाल सीवेज और ड्रैनेज सिस्टम।
दूसरी- इलीगल कंस्ट्रक्शन और
तीसरी- एडमिनिस्ट्रेशन की अधूरी तैयारी।