FASHION SHOW में मंत्री अर्चना चिटनिस ने रैम्प पर कैटवॉक किया

Bhopal Samachar
भोपाल। फैशन शो में मॉडलों को अदाओं के जलवे बिखरते हुए तो खूब देखा है, लेकिन मंत्रियों को रैम्प पर कैटवॉक करते पहली बार देखा गया। मंत्री जिन्होंने पिछले दिनों बयान जारी कर कहा था धूप में निकला न करो रूप की रानी, विटामिन डी मिलेगा तो नहीं होगा कुपोषण। मौका था भोपाल में खादी इंडिया लाउंज के उद्घाटन का। खादी को प्रोत्साहित करने और रोजगार से जोड़ते हुए खादी को लोकप्रियता के शिखर पर ले जाने के लिए सरकार और उनके विभाग काफी प्रयास कर रहे हैं। 

केन्द्रीय खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा भोपाल में नया बिक्री केन्द्र 'खादी इण्डिया लाउंज’ आरंभ किया गया है। कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री अंतर सिंह आर्य के विशिष्ट आतिथ्य में होने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्रीय खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष विनोद कुमार सक्सेना ने किया। समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस भी शामिल हुई।

दोनों मंत्रियों ने न केवल खादी वस्त्रों और हर्बल उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ परिधान उत्सव (फैशन-शो) में खादी वस्त्रों की आकर्षक प्रस्तुति को देखा, बल्कि स्वयं भी खादी को बढ़ावा देने के लिए रैम्प पर कैटवॉक करते नजर आए। खादी परिधान उत्सव में होने वाले फैशन-शो में राष्ट्रीय स्तर के ड्रेस डिजाइनर द्वारा तैयार खादी के आधुनिक वस्त्रों-जैकेट, शर्ट, लेडीज गाउन, स्कर्ट, कुर्ते के साथ खादी डेनिम जीन्स आकर्षण का केन्द्र रहे खादी की जैकेट के साथ सिल्क की जैकेट भी पेश की गई।

राजधानी के जवाहर चौक स्थित सरस्वती नगर में प्रारंभ हुए खादी इंडिया लाउंज के शो-रूम में इंटरनेशनल स्तर के ड्रेस डिजाइनरों द्वारा तैयार खादी के परम्परागत वस्त्रों के साथ आधुनिक वस्त्र भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराये गए हैं। लाउंज में भारत के विभिन्न प्रांतों के खादी एवं खादी सिल्क के वस्त्र अपनी स्थानीय विशेषता के साथ भोपाल में ही उपलब्ध रहेंगे।

एक करोड़ 37 लाख लोगों को रोजगार 
समारोह में बताया गया कि खादी और ग्रामोद्योग के माध्यम से देश में अब तक एक करोड़ 37 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा चुका है। भारतीय जलवायु के अनुरूप इन वस्त्रों का उत्पादन, बिक्री एवं इनसे रोजगार को दोगुना करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के अन्तर्गत देशभर में नये खादी इंडिया लाउंज खोले जा रहे हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!