
मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाली, जिसमें कत्ल की सारी वारदात कैद है। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने सारे शहर की नाकाबंदी कर दी है। हत्यारों की तलाश जारी है।गौरतलब है कि इससे पहले आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता 60 वर्षीय रविंदर गोसाईं की 17 अक्टूबर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
जब वह शाखा से लौटकर घर के पास पहुंचे थे तो बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी थी। इसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।