
सीएम शिवराज के किचिन कैबिनेट के सीनियर मोस्ट मैंबर एस के मिश्रा अपनी नई ईनिंग्स की शुरुआत आगामी मंगलवार से करेंगे। एस के मिश्रा को उनके पूर्व के सभी विभागों जनसंपर्क, माध्यम, एग्रो के अलावा कुछ और महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है। इंडस्ट्री डिपार्टमेंट से नौकरी शुरु करने वाले एस के मिश्रा नॉन डिप्टी कलेक्टर कैडर कोटा से आईएएस बने हैं।
एस के मिश्रा बुधनी विधानसभा उपचुनाव के दौरान शिवराज सिंह चौहान के कॉन्टेक्ट में पहली बार आए। जब 2015 में प्रदेश के मुख्यमंत्री बने उस समय वह प्रदेश विधानसभा के सदस्य नहीं थे। उन्होंने लोकसभा सीट से इस्तीफा देकर बुधनी विधानसभा से उपचुनाव लड़ा था। उस समय एस के मिश्रा सीहोर कलेक्टर थे। एस के मिश्रा को इलेक्शन कमीशन ने चुनाव के दौरान ही हटा दिया था। मगर एस के मिश्रा शिवराज सिंह चौहान को इतने पसंद आए कि चुनाव जीतने के बाद शिवराज ने एस के मिश्रा को भोपाल कलेक्टर बना दिया। बाद में शिवराज सिंह चौहान ने एसे के मिश्रा को सचिव की हैसियत से अपने सेकेट्रीयेट में पोस्ट किय़ा।