
हरियाणा में भिवानी के जैन चौक क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी शादी काफी साल पहले गैंडावास निवासी एक व्यक्ति से हुई। विवाद होने पर मां ने उससे तलाक करवा दिया। इसके बाद पीडि़ता ने मां के कहने पर जय भगवान नामक व्यक्ति से शादी की, लेकिन उसकी मां ने उससे भी तलाक करवा दिया और उसकी तीसरी शादी गांव तालू निवासी एक व्यक्ति से करवाई। युवती ने आरोप लगाया कि उसकी मां के एक सब इंस्पेक्टर के साथ अवैध संबंध थे। दोनों मिलकर उसके तलाक करवाते रहे और उसके पतियों से समझौते के नाम से रुपये ऐंठते रहे।
पीडि़त युवती के मुताबिक, उसकी मां ने उस पर दबाव डालते हुए सब इंस्पेक्टर रामकिशन के साथ संबंध बनाने को कहा, लेकिन उसने इन्कार कर दिया। इसके बाद उसकी मां ने ही साजिश के तहत सब इंस्पेक्टर से उसके साथ दुष्कर्म करवाया। युवती ने पुलिस को बताया कि उसने इसका विरोध किया तो दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। जांच अधिकारी डीएसपी हेडक्वार्टर के मुताबिक पीडि़त युवती की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। आरोपी सब इंस्पेक्टर फरार है और पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापे मार रही है।