
जानकारी के अनुसार बलात्कार का आरोपी बाबा आसाराम के समर्थक आज सुबह झांसी से श्योपुर प्रचार करने रथ लेकर निकले हुए थे। जैसे ही रथ शिवपुरी में दो बत्ती चौराहे पर पहुंचा। हिन्दु युवा वाहनी के जिलाध्यक्ष एमडी गुर्जर ने रथ को रोककर समर्थकों को समझाया कि वह यह रथ न निकाले लेकिन आसाराम के समर्थक मानने को तैयार ही नही थे।
तभी हिन्दु युवा वाहनी के संभागीय अध्यक्ष शंंशाक चौहान और एमडी गुर्जर ने रथ पर चढक़र बलात्कार के आरोपी बाबा आसाराम के पोस्टर पर कालिक पोत कर फाड़ दिए। हिन्दु युवा जमकर नारेबाजी करने लगे। उसके बाद रथ को आग लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने आसाराम के रथ को अपने कब्जे में ले लिया है।