
राखी ने आगे कहा कि हनीप्रीत चार साल से उनकी दोस्ती थी. उन्होंने ही हनी को एक्टिंग, डासिंग और स्टाइलिंग सिखाई है. राखी ने कहा कि उन्होंने हनीप्रीत को पीआर कंपनी भी उपलब्ध कराई थी. बता दें कि राम रहीम के जीवन पर फिल्म बनाई जा रही है. इसमें रजा मुराद को राम रहीम के रोल के लिए चुना गया है जबकि आइटम नम्बर्स के लिए मशहूर राखी सावंत हनीप्रीत के रोल में होंगी.
माना जा रहा है कि फिल्म की कहानी राम रहीम के रंगीनियों और आपराधिक कहानियों पर आधारित होगी. राम रहीम के रॉक स्टार बनने से लेकर उसके जेल जाने तक की दिखाई जा सकती है. हनीप्रीत के साथ उसके रिश्तों को भी फिल्म में दिखाए जाने की उम्मीद है.
मंगलवार से दिल्ली में फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. एजाज खान इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर की भूमिका में रहेंगे. दरअसल, जेल जाने के बाद राम रहीम के जीवन से जुड़ी चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. उसके रॉक स्टार बनने से लेकर डेरा के अरबों रुपये के साम्राज्य के पीछे कई आपराधिक मामले जुड़े है. इसमें रेप से हत्या तक के मामले हैं.