
रविवार को सांची विकास खंड के रतनपुर में सम्पन्न एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान रायसेन की सीएमएचओ शशि ठाकुर सीएम शिवराज सिंह के बगल में सोफे पर बैठी दिखाई दीं। जबकि सीएम के पीछे लगी कुर्सियों की कतार में एसीएस राधेश्याम जुलानिया, कमिश्नर अजातशत्रु श्रीवास्तव, कलेक्टर रायसेन भावना बालिब, जिला पंचायत के सीईओ अमन सिंह बैस बैठे थे। यह देख चर्चाएं शुरू हो गईं। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने भी चुटकी ली है कि वो मंत्री गौरीशंकर शेजवार की साली साहिबा हैं, शायद इसलिए उन पर शासकीय सेवा आचरण लागू नहीं होता।
यहां बता दें कि शशि ठाकुर मंत्री शेजवार की साली साहिबा के अलावा हाल ही में मंत्री के मंत्रिमंडल में शामिल किए गए टीकमगढ़ सांसद वीरेन्द्र खटीक की बहन भी हैं। अब जिसका भाई मोदी सरकार में मंत्री और जीजा शिवराज सरकार में मंत्री हो, उसको वीवीआईपी ट्रीटमेंट तो मिलेगा ही पा।